मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी के कल्याण की कामना की
उज्जैन 28 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन-अर्चन के पश्चात श्री महाकाल लोक में ई-रिक्शा से भ्रमण किया। मन्दिर से प्रस्थान करते समय उन्होंने श्री महाकाल लोक के दर्शन के लिये आये श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया तथा कहा कि भगवान महाकालेश्वर सभी का कल्याण करें, सबका मंगल हो, यही कामना है।