top header advertisement
Home - उज्जैन << गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज फ्रीगंज द्वारा लगाया नेत्र शिविर, 81 लोगों की जांच

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज फ्रीगंज द्वारा लगाया नेत्र शिविर, 81 लोगों की जांच


उज्जैन। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज फ्रीगंज द्वारा समाजजनों के लिए दो दिनी निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन एमजेएफ लायन जेपी पंचारिया के सहयोग से लायंस क्लब उज्जैन ऊर्जा ने एएसजी नेत्र चिकित्सालय सुभाष नगर दो तालाब पर आयोजित किया। 
फ्रीगंज न्यास के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि
शिविर में 81 नेत्र रोगियों की एम्स से प्रशिक्षित नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. कनन दत्तानी, डॉ. धीरेंद्र सिंह द्वारा अत्याधुनिक तकनीकी वाले उपकरणों से की व उचित परामर्श के साथ उपचार भी किया l मुख्य अतिथि लायन डॉ. देवेन्द्र सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, लायन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लोकेंद्र भूतड़ा, एमजेएफ लायन सुभाष चंद्र दुबे ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया l शिविर में डॉ. धीरेन्द्र सिंह ने नेत्र संबंधित रोगों एवं उनके उपचार के बारे में जानकारी दीl आभार क्लब के सचिव विजय निगम ने माना। इस अवसर पर लायंस क्लब उज्जैन ऊर्जा व गुर्जर गौड़ समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे l 

Leave a reply