जयसिंह पुरा रोड़ निर्माण अभी पूर्ण नहीं हुआ कार्य जारी है
उज्जैन: जयसिंह पुरा, नृसिंहघाट रोड निर्माण के सम्बंध में स्पष्ट किया जाता है कि अभी रोड का निर्माण प्रचलित है पूर्ण नहीं हुआ है, रोड़ उखड़ जाने जैसी कोई बात नहीं है। रोड़ का फायनल कार्य अब कराया जा रहा है।
वास्तविकता यह है कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे जयसिंहपुरा रोड निर्माण की प्रक्रिया के दौरान ही नागपंचमी आ जाने से आवश्यता मेहसूस हुई कि राहगीरों को असुविधा से बचाया जाए, इस लिये CRM मटेरियल डलवाकर लेव्हल करवाया गया, लेव्हल की एक लेयर का कार्य होने के दौरान वर्षा भी जारी रही और यातायात भी जारी रहा। इसलिये इसे सूखने का समय नहीं मिल सका और इस पर से वाहनों के गुजरने से स्वाभाविक रूप से मटेरियल में बिखराव आया। अब निगम द्वारा इसे पूरी तरह ठीक करवाकर फायनल लेयर का कार्य कराया जा रहा है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि निगम द्वारा गुणवत्ता से कोई समझोता नहीं किया गया, तकनीकी दृष्टि से रोड़ निर्माण के दौरान मटेरियल सूखने इत्यादि में जो समय अपेक्षित होता है वह ना मिलने और प्रक्रिया के दौरान त्यौहार के चलते यातायात निरंतर जारी रहने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई, जिसे दुरूस्त किया जाकर फायनल कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान स्थिति प्रचलित कार्य के फोटो संलग्न है।
वास्तविकता यह है कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे जयसिंहपुरा रोड निर्माण की प्रक्रिया के दौरान ही नागपंचमी आ जाने से आवश्यता मेहसूस हुई कि राहगीरों को असुविधा से बचाया जाए, इस लिये CRM मटेरियल डलवाकर लेव्हल करवाया गया, लेव्हल की एक लेयर का कार्य होने के दौरान वर्षा भी जारी रही और यातायात भी जारी रहा। इसलिये इसे सूखने का समय नहीं मिल सका और इस पर से वाहनों के गुजरने से स्वाभाविक रूप से मटेरियल में बिखराव आया। अब निगम द्वारा इसे पूरी तरह ठीक करवाकर फायनल लेयर का कार्य कराया जा रहा है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि निगम द्वारा गुणवत्ता से कोई समझोता नहीं किया गया, तकनीकी दृष्टि से रोड़ निर्माण के दौरान मटेरियल सूखने इत्यादि में जो समय अपेक्षित होता है वह ना मिलने और प्रक्रिया के दौरान त्यौहार के चलते यातायात निरंतर जारी रहने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई, जिसे दुरूस्त किया जाकर फायनल कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान स्थिति प्रचलित कार्य के फोटो संलग्न है।