top header advertisement
Home - उज्जैन << द्वारकापुरी यात्रा हेतु 02 सितम्बर तक कर सकते है आवेदन

द्वारकापुरी यात्रा हेतु 02 सितम्बर तक कर सकते है आवेदन


उज्जैन: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत उज्जैन जिले से सितम्बर माह में द्वारकापुरी यात्रा प्रस्तावित है। जो 14 सितम्बर 2023 को प्रस्थान कर 19 सितम्बर 2023 को वापसी करेगी। इच्छुक व्यक्ति दिनांक 02 सितम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते हैै। आवेदन हेतु ऐसे पात्र व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक दम्पत्ति के साथ यात्रा कर सकते है तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक दंपत्ति अपने साथ 01 सहायक ले जाने की पात्रता रखते है। 60 प्रतिशत दिव्यांग के लिये उम्र का कोई बंधन नही है। दिव्यांग आवेदक अपने साथ एक सहायक ले जा सकता है। सहायक शारीरिक रूप से सक्षम हों। आवेदक आयकरदाता नही होना चाहिए। आवेदक संबंधित निकाय क्षेत्र का मूल निवासी हो।
    इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर दो प्रतियों में नगर पालिक निगम उज्जैन के कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के कक्ष क्रमांक 214 में जमा करा सकते है। प्राप्त आवेदन का लाटरी से चयन किया जाएगा।
         आवेदन के साथ आधार कार्ड, समग्र परिवार आई.डी., पासपोर्ट साइज फोटो, स्वास्थ्य का प्रमाण, आवेदक के सभी दस्तावेज समग्र आईडी में ई-केवायसी सहित आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए।

Leave a reply