top header advertisement
Home - उज्जैन << रोजगार दिवस के अवसर पर हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया

रोजगार दिवस के अवसर पर हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया


उज्जैन: राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर गुरूवार को विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वयं का रोजगार स्थापित किये जाने के उद्देश्य से ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया।
 ऋण वितरण कार्यक्रम में 65 हितग्राहियों को 4 करोड़ 2 लाख रुपए की राशि का ऋण वितरित किया गया। जिसमें नगर निगम के शहरी आजिविका मिशन अन्तर्गत संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजना अन्तर्गत सतीश राव को 2.00 लाख, उषा उदय सिंह को 2.00 लाख, शेरू शाह को 1.60 लाख, इकरार एहमद को 1.60 लाख, सौरभ जैन को 50 हजार, पार्वती बाई को 50 हजार, राकेश अहिरवार को 50 हजार, सोनु प्रजापत को 50 हजार, मनीष कहार को 10 हजार, अब्दुल वसीम को 10 हजार का ऋण वितरण किया गया।
        इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीणा, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे।

Leave a reply