शीघ्र ही आरंभ होंगे 6 करोड़ के निर्माण कार्य: महापौर
उज्जैन: शहर के विभिन्न वार्डो में करीब 6 करोड़ की लागत से निर्माण एवं विकास कार्य शीघ्र ही आरंभ किये जाएंगे। इनके अतिरिक्त भी जहां आवश्यक होगा अगले चरण मे शीघ्र ही कार्य कराए जाएंगे।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही है। विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान करते हुए महापौर ने कहा कि मेरे द्वारा गत दिनों निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह और पार्षदगण के साथ विभिन्न वार्डो का भ्रमण करने के दौरान आम नागरिकों की आवश्यकताओं तथा समस्याओं के समाधान के दृष्टिगत कुछ महत्वपूर्ण कार्यो को चिन्हित किया गया था साथ ही पार्षदगण की मांग अनुसार कुछ कार्यो को प्राथमिकता दे कर उन्हें सूचिबद्ध किया गया था।
महपौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि निगम की वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत मितव्ययिता अपनाते हुए विभिन्न वार्डो में 5,92,96,030/- की राशि से चिन्हित सूचिबद्ध कार्य प्रथम चरण में तत्काल कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अभी जो कार्य कराए जा रहे है उनमें वार्ड क्रमांक 05 में 14,06,120/- की लागत से परस मेंडिकल के इंदिरा नगर नालों पर पुलिया रोड़ लेवल उठाने का कार्य, वार्ड 06 में 15,43,356/- की लागत से मोहन नगर एवं गांधी नगर एवं अन्य क्षेत्रों में क्रास ड्रेन निर्माण कार्य, वार्ड 07 में 30,18,618/- की लागत से गन्दी बस्ती छोटी कमल कॉलोनी से पटेल नगर तक सी.सी. एवं नाली निर्माण, वार्ड 09 में 20 लाख की लागत से गिरनारी अखाडा एवं हेलावाडी में सी.सी. कार्य, वार्ड 10 में 9,94,292/- की लागत से तिलकेश्वर रिंग रोड़ आशीष सोलंकी के मकान से तोलाराम के मकान तक सी.सी रोड़ कार्य, 9,94,292/- की लागत से पूनमचंद के भट्टे में नाली निर्माण एवं 9,94,292 की लागत से तिलकेश्वर कॉलोनी गली नम्बर 01 से 05 में आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड 12 में 9,99,766 की लागत से मोहनपुरा शासकीय स्कूल के पास सीसी रोड़ एवं ड्रेन का कार्य, वार्ड 17 में 35,88,085 की लागत से गुलमर्ग बाग कालोनी में सीसी रोड़ व नाली का निर्माण कार्य, वार्ड 24 में 12.00 लाख की लागत से नाली ढलान बनाना, वार्ड 28 में 10,33,877 की लागत से पीछे गलियों में नाली निर्माण कार्य, वार्ड 33 में 4,39,600 की लागत से रामघाट से मदन मोहन मंदिर तक सीसी कार्य, वार्ड 36 में 10,05,561 की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड़ एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड 37 में 30.00 लाख की लागत से देवास रोड़ से प्रकाश नगर होते हुए विष्णुपुरा चौराहे तक नाला निर्माण कार्य, वार्ड 38 में 11,20,000 की लागत से पुरानी वर्कशॉप के पास स्थित खिड़क का सुधार कार्य, वार्ड 39 में 9,33,369 की लागत से श्री बैरवा सामाजिक परमार्थ न्यास धर्मशाला देसाई नगर में टीन शेड का निर्माण कार्य, वार्ड 43 में 4,66,692 की लागत से देसाई नगर में बेकलेन का सौंदर्यीकरण, वार्ड 45 में 18,87,000 की लागत से बृजधाम अंतर्गत सीसी रोड़ कार्य, वार्ड 45 में 15,11,712 की लागत से एल.पी. भार्गव नगर में नाली निर्माण, वार्ड 02 में 24,98,320 की लागत से पिपलीनाका झोन क्रमांक 01 से गढ़ कालिका मन्दिर चौराहे तक दोनो साईड नाली निर्माण, वार्ड 40 क्षिप्रा विहार में 20.00 लाख की लागत से रोड़ व नाली निर्माण, वार्ड 53 मालनवासा में 4.10 लाख की लागत से उद्यान विकास कार्य, राजीव गांधी नगर मालनवास में 4.10 लाख की लागत से उद्यान विकास कार्य, वार्ड 43 गली नम्बर 01 में 12.00 लाख की लागत से सीसी व नाली निर्माण, वार्ड 14 के.डी. गेट भार्गव मार्ग से पानी की टंकी सब्जी मण्डी तक 2.00 लाख की लागत से सीसी कार्य, वार्ड 41 में गलपुरा में 14.00 लाख की लागत से नाली निर्माण, महावीर एवेन्यू में 6.00 लाख की लागत से आर.सी.सी. रोड़ निर्माण, वार्ड 42 रामीनगर, सेठी नगर, इन्द्रपुरी में 20.00 लाख की लागत से नाली निर्माण, वार्ड 25 शालीग्राम तोमर उद्यान में 32,74,102 की लागत से विकास कार्य, वार्ड 03 में यादव नगर में 34,96,850 की लागत से सीसी नाली एवं क्रास ड्रेन निर्माण, वार्ड 05 में झुलेलाल मंदिर के पास वाली गली में 14,42,749 की लागत से सीसी रोड़ एवं आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 12 अनंत पेठ रोड़ एवं विभिन्न गलियों में 29,97,071 की लागत से आरसीसी नाली एवं एजिंग कार्य, वार्ड 13 भिस्तीवाड़े में 9,98,613 की लागत से सीसी रोड़ एवं नाले पर स्लेब का कार्य, वार्ड 36 अंतर्गत लोटी स्कूल के पीछे 26,80,329 की लागत से नाला निर्माण कार्य सम्मिलित है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि इन चयनीत कार्यो के अतिरिक्त शहर में जहां भी जिन कार्यो की आवाश्यता सामने आएगी उन कार्यो को भी शीघ्र ही कराया जाएगा।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही है। विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान करते हुए महापौर ने कहा कि मेरे द्वारा गत दिनों निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह और पार्षदगण के साथ विभिन्न वार्डो का भ्रमण करने के दौरान आम नागरिकों की आवश्यकताओं तथा समस्याओं के समाधान के दृष्टिगत कुछ महत्वपूर्ण कार्यो को चिन्हित किया गया था साथ ही पार्षदगण की मांग अनुसार कुछ कार्यो को प्राथमिकता दे कर उन्हें सूचिबद्ध किया गया था।
महपौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि निगम की वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत मितव्ययिता अपनाते हुए विभिन्न वार्डो में 5,92,96,030/- की राशि से चिन्हित सूचिबद्ध कार्य प्रथम चरण में तत्काल कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अभी जो कार्य कराए जा रहे है उनमें वार्ड क्रमांक 05 में 14,06,120/- की लागत से परस मेंडिकल के इंदिरा नगर नालों पर पुलिया रोड़ लेवल उठाने का कार्य, वार्ड 06 में 15,43,356/- की लागत से मोहन नगर एवं गांधी नगर एवं अन्य क्षेत्रों में क्रास ड्रेन निर्माण कार्य, वार्ड 07 में 30,18,618/- की लागत से गन्दी बस्ती छोटी कमल कॉलोनी से पटेल नगर तक सी.सी. एवं नाली निर्माण, वार्ड 09 में 20 लाख की लागत से गिरनारी अखाडा एवं हेलावाडी में सी.सी. कार्य, वार्ड 10 में 9,94,292/- की लागत से तिलकेश्वर रिंग रोड़ आशीष सोलंकी के मकान से तोलाराम के मकान तक सी.सी रोड़ कार्य, 9,94,292/- की लागत से पूनमचंद के भट्टे में नाली निर्माण एवं 9,94,292 की लागत से तिलकेश्वर कॉलोनी गली नम्बर 01 से 05 में आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड 12 में 9,99,766 की लागत से मोहनपुरा शासकीय स्कूल के पास सीसी रोड़ एवं ड्रेन का कार्य, वार्ड 17 में 35,88,085 की लागत से गुलमर्ग बाग कालोनी में सीसी रोड़ व नाली का निर्माण कार्य, वार्ड 24 में 12.00 लाख की लागत से नाली ढलान बनाना, वार्ड 28 में 10,33,877 की लागत से पीछे गलियों में नाली निर्माण कार्य, वार्ड 33 में 4,39,600 की लागत से रामघाट से मदन मोहन मंदिर तक सीसी कार्य, वार्ड 36 में 10,05,561 की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड़ एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड 37 में 30.00 लाख की लागत से देवास रोड़ से प्रकाश नगर होते हुए विष्णुपुरा चौराहे तक नाला निर्माण कार्य, वार्ड 38 में 11,20,000 की लागत से पुरानी वर्कशॉप के पास स्थित खिड़क का सुधार कार्य, वार्ड 39 में 9,33,369 की लागत से श्री बैरवा सामाजिक परमार्थ न्यास धर्मशाला देसाई नगर में टीन शेड का निर्माण कार्य, वार्ड 43 में 4,66,692 की लागत से देसाई नगर में बेकलेन का सौंदर्यीकरण, वार्ड 45 में 18,87,000 की लागत से बृजधाम अंतर्गत सीसी रोड़ कार्य, वार्ड 45 में 15,11,712 की लागत से एल.पी. भार्गव नगर में नाली निर्माण, वार्ड 02 में 24,98,320 की लागत से पिपलीनाका झोन क्रमांक 01 से गढ़ कालिका मन्दिर चौराहे तक दोनो साईड नाली निर्माण, वार्ड 40 क्षिप्रा विहार में 20.00 लाख की लागत से रोड़ व नाली निर्माण, वार्ड 53 मालनवासा में 4.10 लाख की लागत से उद्यान विकास कार्य, राजीव गांधी नगर मालनवास में 4.10 लाख की लागत से उद्यान विकास कार्य, वार्ड 43 गली नम्बर 01 में 12.00 लाख की लागत से सीसी व नाली निर्माण, वार्ड 14 के.डी. गेट भार्गव मार्ग से पानी की टंकी सब्जी मण्डी तक 2.00 लाख की लागत से सीसी कार्य, वार्ड 41 में गलपुरा में 14.00 लाख की लागत से नाली निर्माण, महावीर एवेन्यू में 6.00 लाख की लागत से आर.सी.सी. रोड़ निर्माण, वार्ड 42 रामीनगर, सेठी नगर, इन्द्रपुरी में 20.00 लाख की लागत से नाली निर्माण, वार्ड 25 शालीग्राम तोमर उद्यान में 32,74,102 की लागत से विकास कार्य, वार्ड 03 में यादव नगर में 34,96,850 की लागत से सीसी नाली एवं क्रास ड्रेन निर्माण, वार्ड 05 में झुलेलाल मंदिर के पास वाली गली में 14,42,749 की लागत से सीसी रोड़ एवं आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 12 अनंत पेठ रोड़ एवं विभिन्न गलियों में 29,97,071 की लागत से आरसीसी नाली एवं एजिंग कार्य, वार्ड 13 भिस्तीवाड़े में 9,98,613 की लागत से सीसी रोड़ एवं नाले पर स्लेब का कार्य, वार्ड 36 अंतर्गत लोटी स्कूल के पीछे 26,80,329 की लागत से नाला निर्माण कार्य सम्मिलित है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि इन चयनीत कार्यो के अतिरिक्त शहर में जहां भी जिन कार्यो की आवाश्यता सामने आएगी उन कार्यो को भी शीघ्र ही कराया जाएगा।