उज्जैन-मक्सी इनर रिंग रोड पर विक्रमनगर ब्रिज के पास डिवाइडर से बाइक सवार टकरा गए, बाइक पर मामा-भांजे सवार थे, दोनों की मौत हो गई
उज्जैन- उज्जैन-मक्सी इनर रिंग रोड पर विक्रमनगर ब्रिज के पास डिवाइडर से बाइक सवार टकरा गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर मामा-भांजे सवार थे। दोनों की मौत हो गई। बाइक सवार मामा-भांजे विक्रमनगर ब्रिज के पास डिवाइडर के खंभे से जा भिड़े। बताया जा रहा हैं कि, रक्षाबंधन के लिए दोनों बहन को लेने महिदपुर के नाहरखेड़ी गांव में जा रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। दोनों को लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। दोनों इटावा के निवासी थे। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।