top header advertisement
Home - उज्जैन << रेलकर्मियों का विरोध प्रदर्शन

रेलकर्मियों का विरोध प्रदर्शन


रतलाम मंडल के रेल प्रशासन द्वारा लोको पायलट मेल एक्सप्रेस के पदोन्नति आदेश में उज्जैन से लोको पायलट पैसेंजर को इंदौर स्थानांतरित करने के आदेश के विरोध में रेलकर्मियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। रविवार को रेलकर्मियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में रैली निकाली गई। शाम को कैंडल मार्च भी निकाला गया।

आदेश के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के साथ पिछले सात दिन से क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी है। इधर उज्जैन लॉबी बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एसएस शर्मा और अभिलाष नागर के आव्हान पर रविवार को स्टेशन परिसर में रैली एवं कैंडल मार्च निकाल कर नारेबाजी की गई। कैंडल मार्च में व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठनों, विद्यार्थी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी भाग लेकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा मनमाने आदेश को मनवाने के लिए अधिकारियों द्वारा अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। कर्मचारियों को रात में फोन करके आैर मंडल कार्यालय में बुलाकर डराया जा रहा है। साथ ही उनका भविष्य खराब करने की धमकी दी जा रही है, जिससे रेलवे कर्मचारी भयभीत और मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। संयुक्त संघर्ष समिति के एसके यादव, रविंद्र उपाध्याय, राजेश दीक्षित, नरेंद्र सहगल, अनिल चौबे ने बताया आदेश वापस नहीं लेने की स्थिति में 4 सितंबर को रेल कर्मचारी परिवार सहित रतलाम डीआरएम कार्यालय का घेराव करेंगे।

Leave a reply