मंडी व्यापारी ने लीज रेंट और कंडीशन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई
कृषि उपज मंडी की हड़ताल अभी खुलने के आसार बनते नहीं दिख रहे हैं। हड़ताल के रविवार को चार दिन हो गए। मंडी व्यापारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर लीज रेंट और कंडीशन के बदलाव को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।
डॉ. यादव ने कृषि मंत्री कमल पटेल और अधिकारियों से चर्चा कर इस स्थिति का संज्ञान लिया। इधर अनाज तिलहन व्यवसाय संघ अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने कहा सभी के सहयोग से समस्या का हल ढूंढा जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ व्यापारी जितेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष निमेष अग्रवाल, संचालक अमर अग्रवाल,शैलेंद्र सिंह बुंदेला, मनीष अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी शामिल थे।