मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन अपनी चुनावी यात्रा नहीं बल्कि सावन के आखिरी सोमवार को धार्मिक यात्रा पर आयेंगे
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन अपनी चुनावी यात्रा नहीं बल्कि सावन के आखिरी सोमवार को धार्मिक यात्रा पर आयेंगे उज्जैन नागझिरी हेलीपैड से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचेगा काफिला सावन माह का अंतिम सोमवार होने के कारण करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन अर्चन 10:45 पर होगा आगमन, 11:45 पर करेंगे प्रस्थान, इसमें सबसे बड़ी बात ये है की मुख्यमंत्री शहर में अन्य किसी भी कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, महाकाल मंदिर से काफिला सीधे नागझरी हेलीपैड पंहुचेगा जहा से वे वापस अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे आपको बता दे की पुरे सावन महाकाल के दर्शन करने उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह उज्जैन आयी थी और उन्होंने उज्जैन में सप्तसागर चोर्यासी महादेव की पूजा अर्चना भी की वे यहां लगातार आती रही ..