top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश की 2792 कॉलोनियां वैध घोषित 35 लाख नागरिकों का जीवन बनेगा बेहतर अतिक्रमण से मुक्त 23 हजार एकड़ भूमि के उपयोग के लिए सु-राज कालोनी योजना मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया जबलपुर में सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ

प्रदेश की 2792 कॉलोनियां वैध घोषित 35 लाख नागरिकों का जीवन बनेगा बेहतर अतिक्रमण से मुक्त 23 हजार एकड़ भूमि के उपयोग के लिए सु-राज कालोनी योजना मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया जबलपुर में सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ


उज्जैन 26 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी
कॉलोनी अब अनाधिकृत नहीं रहेगी। प्रदेश में सभी अनाधिकृत कॉलोनी वैध हो गई हैं। मकान हमारा
बुनियादी अधिकार है। हर गरीब के पास अपना एक मकान होना चाहिए। गाँवों में प्रधानमंत्री आवास
योजना में गरीबों को मकान बनाकर दिए जा रहे हैं। शहरों में भी शहरी आवास योजना में गरीबों को
मकान दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस जबलपुर में शहीद स्मारक, गोलबाजार में अनाधिकृत
कॉलोनियों को वैध किए जाने, भवन अनुज्ञा एवं सु-राज कॉलोनी योजना के शुभारंभ के राज्य स्तरीय
कार्यक्रम तथा विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे
थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अनाधिकृत कालोनियों के पात्र घोषित होने के बाद वहाँ अधो-संरचना
विकास एवं भवन भी अनुज्ञा प्रदाय की। प्रदेश की 23 हजार एकड़ भूमि को भू-माफियों और
अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर गरीबों के लिए सु-राज कालोनी योजना बनाई गई है। इससे 35
लाख नागरिकों का जीवन बनेगा बेहतर। इसी तरह छह हजार अनाधिकृत कालोनियों को वैध करने की
प्रक्रिया भी जारी है।

 

Leave a reply