top header advertisement
Home - उज्जैन << स्नेह यात्रा संवाद में संतों ने दिया आपसी स्नेह एवं सद्भावना का संदेश

स्नेह यात्रा संवाद में संतों ने दिया आपसी स्नेह एवं सद्भावना का संदेश


उज्जैन 26 अगस्त। शनिवार को स्नेह यात्रा का भव्य समापन इस्कॉन मंदिर उज्जैन पर
हुआ। 16 अगस्त को मप्र शासन के दिशा-निर्देशानुसार मप्र जनअभियान परिषद के द्वारा श्री
महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण से सामाजिक समरसता सद्भाव एवं सामाजिक एकता का संदेश जन-जन
तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्नेह यात्रा का शुभारंभ किया गया था। 26 अगस्त को ग्यारहवे दिवस
की इस स्नेह यात्रा का शुभारंभ स्वामीनारायण आश्रम त्रिवेणी उज्जैन से किया गया। स्वामीनारायण
आश्रम से होते हुए ग्राम पंचायत ढेंडिया एवं मेंडिया मैं ग्रामीणजनों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत
किया गया। सामाजिक बंधुओं को रक्षासूत्र बांधे गये। इसके पश्चात नानाखेड़ा होते हुए यात्रा ने नगर
में प्रवेश किया। वार्ड नंबर 21, 5, 16, 44, 50 एवं 51 में होते हुए गोपाल धाम आश्रम, अंकपात
मार्ग पर संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत विशिष्ट अतिथियों द्वारा गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया
गया। गोपाल धाम आश्रम से स्नेह यात्रा इस्कॉन मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां यात्रा का भव्य स्वागत
सम्मान किया गया। यहां सभी संत-महंतों एवं मप्र जनअभियान परिषद विकासखंड उज्जैन द्वारा
स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी सदस्यों एवं यात्रा में सहयोगी समाज सेवियों का आभार व्यक्त
करने के साथ-साथ प्रमाण-पत्र प्रदान कर इस यात्रा का समापन किया गया।

Leave a reply