top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर की बसों का संचालन नानाखेड़ा से ही होगा, चोरी-छिपे बस चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेंगी, अन्य रूट की बसें भी हर जगह नहीं रूकेंगी

इंदौर की बसों का संचालन नानाखेड़ा से ही होगा, चोरी-छिपे बस चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेंगी, अन्य रूट की बसें भी हर जगह नहीं रूकेंगी


उज्जैन- चामुंडा माता चौराहा पर कुछ दिन पहले बस दुर्घटना में बीएसएनएल की अकाउंट ऑफिसर की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने निजी यात्री बस वालों पर सख्ती करते हुए। पुलिस कंट्रोल रूम पर सभी बस ऑपरेटरों को बुलवाकर चेतावनी दी गई कि। देवासगेट से चोरी-छिपे इंदौर की बसे  नहीं चलेगी और अगर चोरी-छिपे चलाने का प्रयास किया गया तो बस जब्त होगी और इसी के साथ परमिट व ड्राइवर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जायेंगा। देवासगेट से अन्य रूट पर चलने वाली बस भी रास्ते में हर जगह नहीं रूकेंगी। बस रोक कर सवारी बैठाने के लिए आगर रोड पर इंदिरानगर के समीप के आदेश दिये गये हैं। इंदौर रूट की बसों के लिए नानाखेड़़ा बस स्टैंड हैं। और इंदौर की बसों का संचालन वहीं से होगा। चोरी-छिपे बस चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेंगी।

Leave a reply