रेलवे स्टेशन के बाहर मैजिक चालकों के बीच चाकू बाजी
देवासगेट थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के बाहर मैजिक चालकों के बीच विवाद में चाकूबाजी हो गई। मैजिक चालक पिता-पुत्र ने दूसरे मैजिक चालक पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 324 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया जाहिद पिता इस्माइल खान उम्र 32 साल निवासी नूरानी नगर नागझिरी रेलवे स्टेशन से मैजिक चलाता है।
वहीं आरोपी शकील पिता चांद खान और उसका बेटा फरदीन पिता शकील खान भी रेलवे स्टेशन से मैजिक चलाते हैं। शुक्रवार दोनों चालकों नंबर पर गाड़ी चलाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें शकील और उसके पुत्र फरदीन ने जाहिद से मारपीट की और चाकू से वार किए।