भाजपा ने मध्यप्रदेश में 35 से ऊपर हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की हैं, इसमें तराना और घट्ठिया भी शामिल हैं, कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशी के खिलाफ विरोध किया जा रहा हैं
उज्जैन- भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में 35 से ऊपर हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की हैं। इनमें से कई सीटों पर प्रत्याशी बदलनें के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ही कहा जा रहा हैं कि, अगर इनकी उम्मीदवारी से चुनाव लड़ा गया तो हार निश्चित हैं। क्योंकि क्षेत्र में इनकी छवि खराब हैं। क्षेत्र के व्यापारी और क्षेत्र निवासी इनसे पहले से ही परेशान हैं। इन उम्मीदवार को टिकट देने के मतलब हैं कि, हार निश्चित हैं। भाजपा को इन उम्मीदवारों को बदलना चाहिए। पहले तराना और अब घट्टिया क्षेत्र में प्रत्याशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं।