सत्यनारायण अग्रवाल के घर से 1100 किलो अमानक पॉलिथीन जप्त
उज्जैन नगर नीगाम इन दिनों अमानक पॉलीथिन के मामले में एक्शन मोड़ में है नगर निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता लगातार छापामार कार्यवाही कर आरहे है उज्जैन नगर निगम में अगर केवल 4 ही ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी है जो शायद काम को काम न समझ के उज्जैन की सेवा में लगे है उज्जैन को पहले नंबर पर आने से कोई शायद समय लगे लेकिन काम से इन्हे कोई नहीं रोक सकता है आज निकास चौराहा एचडीएफसी बैंक के सामने स्थित सत्यनारायण अग्रवाल के घर से 1100 किलो अमानक पॉलिथीन जप्त। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी की रात को 8 बोरी पॉलिथीन इंदौर से सत्यनारायण अग्रवाल के घर आई है। प्रत्येक बोरी में 50 किलो पॉलिथीन है। रात भर प्लानिंग कर संजेश गुप्ता ने अपनी टीम तैयार की और सुबह होते ही छापा मार दिया।
सत्यनारायण अग्रवाल घर के ही एक कमरे में स्टॉक रख पूरे उज्जैन में बेचते थे।