top header advertisement
Home - उज्जैन << बस वालों को दो टूक- इंदौर की बस देवासगेट से नहीं चलेंगी, भीड़ वाली जगह गाड़ी नहीं खड़ी करेंगे

बस वालों को दो टूक- इंदौर की बस देवासगेट से नहीं चलेंगी, भीड़ वाली जगह गाड़ी नहीं खड़ी करेंगे


चामुंडा माता चौराहा पर बस दुर्घटना में बीएसएनएल की अकाउंट ऑफिसर की मौत के बाद पुलिस ने निजी यात्री बस वालों पर सख्ती दिखाई है। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर बुलवाकर बस ऑपरेटरों को दो टूक ये चेतावनी दे दी गई है कि अगर देवासगेट से चोरी छिपे इंदौर की बस चलाने का प्रयास किया तो न सिर्फ बस जब्त होगी, बल्कि परमिट व ड्राइवर का लाइसेंस भी निरस्त कराएंगे। अब देवासगेट से अन्य रूट पर चलने वाली बस भी रास्ते में जगह-जगह नहीं रोक सकेंगे। आगर रोड पर इंदिरानगर के समीप उक्त बस रोक सवारी बैठाने को कहा गया है।

कंट्रोल रूम पर बस वालों की क्लास ली गई। सीधे-सीधे उन्हें ये कह दिया गया है कि नियम से चलेंगे तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन मनमानी करेंगे तो बस जब्त होगी। एएसपी जयंत राठौर के साथ डीएसपी ट्रैफिक विक्रमसिंह कनपुरिया, यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार ने बस ऑपरेटर्स से बस संचालन को लेकर बात की। कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की शुरुआत बस वालों से की जा रही है, इसके लिए बस ऑपरेटर्स ये समझ लें कि जिस बसों का देवासगेट बस स्टैंड से संचालन का परमिट का है, वहीं बस देवासगेट से चलेगी। इंदौर की बसों के लिए नानाखेड़ा बस स्टैंड तय है और इसी अनुसार व्यवस्था का संचालन होगा, जो चोरी छिपे बस चलवा रहे हैं तो समझ लें कि अब सख्त कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे।

निजी बस वालों के लिए यह चार बातें, जिनका पालन जरूरी

  • देवासगेट से जिन बसों के परमिट हैं, वे क्रम व समय सीमा में बस चलाएंगे।
  • प्रत्येक बस का फिटनेस व उसमें स्पीड गर्वनर होना चाहिए, आरटीओ इसे चैक करेंगे।
  • देवासगेट से बस चलने के बाद मोहन नगर तक जगह-जगह बस नहीं रोकेंगे।
  • बस ऑपरेटर्स गाड़ी के परमिट, ​फि​टनेस व ड्राइवरों के लाइसेंस दुरुस्त करा लें, नहीं तो कार्रवाई होगी।

बस वालों के लिए ये नियम, जिनका पालन अनिवार्य

  • बड़नगर से इंदौर जाने वाली बस मुरलीपुरा बायपास से हरिफाटक होते हुए नानाखेड़ा जाएंगी।
  • इंदौर से आगर रोड होकर घट्टिया को जाने वाली बस जाे उज्जैन आती है, वह नानाखेड़ा स्टैंड से होकर देवासगेट बस स्टैंड तक आएगी।
  • आगर, घट्टिया, नागदा से इंदौर जाने वाली बस उज्जैन आती हैं तो मंडी तिराहा होते हुए नानाखेड़ा जाएगी। घट्टिया से आते समय उक्त बसों को देवासगेट जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • बड़नगर, तराना, महिदपुर, उन्हेल व घट्टिया से आने वाली बस जिनकी यात्रा उज्जैन में समाप्त होती है, उनके लिए देवासगेट नोडल बस स्टैंड के रूप में उपयोग होगा।
  • निजी बस के साथ ही सिटी बस को भी निर्धारित स्थल से ही बस के संचालन की हिदायत दी गई है।

देवासगेट पर उल्टी दिशा में बस चलाते हैं, ये सुधारेंगे

बस स्टैंड से सवारी बैठाने के बाद बस मुख्य मार्ग से क्राॅस होती है फिर पुराने माधव कॉलेज के रास्ते रैंगते हुए चलती है। आने वाली बस भी पेट्रोल पंप से संख्याराजे धर्मशाला की तरफ क्राॅस होती है। एएसपी जयंत राठौर व एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि इस व्यवस्था को प्रेक्टिली समझना होगा, इसके लिए मौके पर जाकर बातचीत करेंगे। एएसपी पाराशर ने कहा कि फ्रीगंज पुल से उतार के चलते वैसे ही ट्रैफिक का अत्यधि​क दबाव रहता है, ऐसे में चामुंडा माता से सख्याराजे की तरफ जाने वाली बस तेजी से क्राॅस होती, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है, इसमें कैसे सुधार हो इस पर काम करेंगे।

Leave a reply