top header advertisement
Home - उज्जैन << डरग्राउंड लाइन का परमिट होने से सप्लाई प्रभावित‎

डरग्राउंड लाइन का परमिट होने से सप्लाई प्रभावित‎


देवास रोड से लेकर इंदौर रोड की 27 कॉलोनियों में शुक्रवार को 8 घंटे में पांच बार बत्ती गुल हुई। सप्लाई चालू होने में समय लगा। कटौती की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई, जो कि शाम तक जारी रही। इसकी उपभोक्ताओं को पूर्व से कोई सूचना तक नहीं दी गई। बावजूद इसके बिजली कटौती का परमिट दे दिया गया। इससे बार-बार बिजली बंद होती रही।

विद्युत नियामक आयोग के आदेश के तहत कटौती का शेड्यूल या परमिट जारी किए जाने से पहले उपभोक्ताओं को प्रॉपर सूचना देना होगी, उसके बाद ही परमिट जारी किया जा सकता है और कटौती कर सकते हैं। ऐसे ही हाल बिजली कंपनी के महानंदानगर-महाश्वेता नगर जोन के भी हैं। मेंटेनेंस प्रभारी सुरेश यादव का कहना है गरोठ फोरलेन पर अंडरग्राउंड लाइन डाले जाने की वजह से परमिट जारी किया था। अब आगे से बिजली समस्या नहीं आएगी।

यहां आज तीन घंटे बिजली गुल

विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर पर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। इसके तहत महानंदानगर के ए व बी सेक्टर, महाशक्तिनगर एलआईजी 80 क्वाटर, अलखनंदानगर, हरिओम विहार कॉलोनी, अंजू श्री कॉलोनी में शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। 29 अगस्त तक मेंटेनेंस कार्य होंगे।

Leave a reply