top header advertisement
Home - उज्जैन << पश्चिम रेलवे के सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 26 अगस्त को 09.30 बजे से 28 अगस्त शाम 17.30 बजे तक 56 घंटे का एक मेजर ब्लॉक लिया जा रहा है

पश्चिम रेलवे के सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 26 अगस्त को 09.30 बजे से 28 अगस्त शाम 17.30 बजे तक 56 घंटे का एक मेजर ब्लॉक लिया जा रहा है


पश्चिम रेलवे के सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 26 अगस्त को 09.30 बजे से 28 अगस्त शाम 17.30 बजे तक 56 घंटे का एक मेजर ब्लॉक लिया जा रहा है। यह ब्लॉक सूरत-उधना तीसरी लाइन के कार्य के लिए लिया गया। ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेने निरस्‍त एवं परिवर्तित मार्ग से चलेगी। रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली यात्री गाड़ियां भी इसमें शामिल है। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री प्रभावी ट्रेनों की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

निरस्‍त ट्रेने

1. 27अगस्‍त, 2023 को कानपुर अनवरगंज से चलने वाली गाड़ी संख्‍या

09186 कानपुर अनवर गंज-मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल

2. 26 अगस्‍त, 2023 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12996

अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

3. 26 अगस्‍त, 2023 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04711

बीकानेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल

4. 26 अगस्‍त, 2023 को नई दिल्‍ली से चलने वालीवाली गाड़ी संख्‍या

22210 नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल

5. 27 अगस्‍त, 2023 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09621

अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल

6. 27 अगस्‍त, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12228

इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल

7. 26 अगस्‍त, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी

संख्‍या 12979 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर स्‍पेशल

8. 26 अगस्‍त, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी

संख्‍या 22901 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस

9. 26 अगस्‍त, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी

संख्‍या 02133 बान्‍द्रा टर्मिनस जबलपुर स्‍पेशल

10. 26 अगस्‍त, 2023 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या

09185 मुम्‍बई सेंट्रल-कानपुर अनवर गंज स्‍पेशल

11. 27 अगस्‍त, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या

12995 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर एक्‍सप्रेस

12. 27 अगस्‍त, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या

04712 बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेर स्‍पेशल

13. 28 अगस्‍त, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या

09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल

14. 26 अगस्‍त, 2023 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या

12227 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर एक्‍सप्रेस

मार्ग परिवर्तित ट्रेन

1. 26 अगस्‍त, 2023 को दौंड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22943 दौंड

इंदौर एक्‍सप्रेस वाया कल्‍याण-भुसावल-इटारसी-संत हिरदाराम नगर- इंदौर तक चलेगी।

Leave a reply