top header advertisement
Home - उज्जैन << NSUI का शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

NSUI का शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


ज्जैन में एनएसयूआई ने शहीद पार्क पर प्रदर्शन करते हुए सीएम का पुतला जलाने की कोशिश की। पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगो के बीच हुई धक्का मुक्की में पुलिस ने पुतला छिना। बिना जलाये एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी।

शुक्रवार को शहीद पार्क पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि छात्र हितों का हनन करने वाली सरकार ने कल इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करवाया था. इस दौरान उन्हें और उनके साथ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता को चोंट भी लगी। इसलिए आज बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करने लगे।

Leave a reply