महिला की मौत पर परिवार वाले संभाल रहे यातायात व्यवस्था
उज्जैन में 18 अगस्त को महिला BSNL अधिकारी की चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर बस से टकराने के बाद दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी। मौत के बाद महिला के परिवार वाले श्रद्धांजलि देने के लिए चौराहे की बिगड़ी यातायात व्यवस्था खुद संभाल रहे है। यही नहीं चौराहे पर महिला को रोजाना श्रद्धांजलि भी जी रही है।
चामुंडा माता चौराहा पर 18 अगस्त शुक्रवार को बीएसएनएल की अकाउंट ऑफिसर इंदिरानगर निवासी शालिनी पति अभिषेक शर्मा 44 साल रोज की तरह बीएसएनएल ऑफिस से काम निपटाकर शाम साढ़े छह बजे करीब घर को निकली थी। जैसे ही वे स्कूटी से ऑफिस की सड़क क्राॅस कर आगे बढ़ी, पुराने माधव कॉलेज मार्ग की तरफ से एम यादव ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 बी-5887 ने अकाउंट ऑफिसर को चपेट में ले लिया। बस की टक्कर के बाद शालिनी गिरते ही पहिए के नीचे आ गई व मौके पर ही दम तोड़ दिया। शालिनी के पति अभिषेक आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष हैं। अभिषेक पत्नी की मौत से इतना आहत हुए की उन्होंने चामुंडा माता मंदिर चौराहे की यातायात व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदार ली और रोजाना एक घंटे तक शाम को परिवार वाले और आप पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता चौराहे पर रोजाना एक घंटे तक यातायात संभाल रहे है।