top header advertisement
Home - उज्जैन << मध्यप्रदेश में कर्मचारी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है

मध्यप्रदेश में कर्मचारी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है


विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कर्मचारी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है । उज्जैन के हजारों कर्मचारी शुक्रवार को एक दिन की हड़ताल पर रहे। इससे तहसीलों से लेकर निकायों तक जनता से जुड़े काम अटके रहे हैं।

उज्जैन मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ,मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,मध्य प्रदेश राजस्व कर्मचारी संघ,मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के आव्हान पर सयुक्त होकर कर्मचारियों और अधिकारियों ने टावर चौक पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी। एक दिन का सामूहिक अवकाश पर रहे कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए।पुरानी पेंशन समेत कुल 39 सूत्री मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया । प्रदेश के पटवारी पहले से 3 दिन के अवकाश पर हैं। शुक्रवार को तृतीय वर्ग और चतुर्थ वर्ग के साथ जनपद सीईओ, राजपत्रित अधिकारी भी अवकाश पर चले गए। इस कारण कामकाम प्रभावित हो रहे हैं। शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्‌टी होने से भी काम नहीं हो सकेंगे। यानी, लगातार 3 दिन तक जनता से जुड़े काम नहीं हो सकेंगे। सयुक्त मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र व्यास ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी अप्रेल माह से धरना रैली ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग कर रहे थे की उचित मांग पूरी कर जाए पुरानी पेंशन भत्तों में परिवर्तन ,महंगाई भत्ते की एरियर राशि दी जावे अंगूठा दिखा रही है। पुरे प्रदेश का सामूहिक अवकाश कर शासन को चेतावनी दी है कि सितम्बर में अनिश्चितालिन हड़ताल पर जायेंगे

Leave a reply