रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम पर हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का प्रसारण
उज्जैन - आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशवासियों में अपने देश के तिरंगे और मिट्टी के प्रति सम्मान की भावना जागने के लिए तथा वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत देश भर में हमारे अमर बलिदानों की स्मृति में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के तहत उज्जैन के रेडियो दस्तक 90.8 FM द्वारा उज्जैन शहर में उज्जैन के नागरिकों अपने तिरंगे का सम्मान करने और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी harghartiranga.com और अपनी देश की मिट्टी के साथ अपनी फोटो या सेल्फी को yuva.gov.in पर अपलोड करने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। रेडियो दस्तक के माध्यम से हर घर तिरंगा और में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का प्रसारण दोपहर 2:00 बजे किया गया ।जिसे फेसबुक लाइक पर भी प्रसारित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से ही श्रोताओं को तिरंगे और देश की मिट्टी और आजादी के महत्व के बारे में शपथ दिलाई गई की
भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।