top header advertisement
Home - उज्जैन << 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत

18 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत


चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हुई है। वह कमरे में बेसुध हालत में पड़ा मिला। परिजन सुबह 4:30 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया संपत नगर निवासी सोहन पिता सुरेश सिंह की संदिग्ध मौत हो गई। मौत का कारण पता नहीं चला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल सकता है। मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया सोहन से रात 8 बजे बात हुई थी। सोहन खाना खाकर सोने चला गया। सुबह करीब ४ बजे परिजनों ने कमरे में बेड से नीचे बेसुध पड़ा देखा। उसे जगाने की कोशिश की तो नहीं उठा। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a reply