top header advertisement
Home - उज्जैन << दिन की हाल की बारिश सोयाबीन के लिए अमृत समान साबित

दिन की हाल की बारिश सोयाबीन के लिए अमृत समान साबित


उज्जैन पिछले दिनों हुई दो-तीन दिन की हाल की बारिश सोयाबीन के लिए अमृत समान साबित हुई है। अरली वैरायटी की 9560 और 2034 में फलियां लगना शुरू हो गई है और दाने भी पडऩे लगे हैं। जिससे अब किसानों में हर्ष है और अच्छी फसल होने की उम्मीद है। मालवांचल में पीला सोना माने जाने वाली सोयाबीन की फसल सबसे ज्यादा की जाती है। इस वर्ष किसानों द्वारा अरली वैरायटी की 9560 और 2034 के अलावा 90 से 100 दिन में तैयार होने वाली 1165, 2069 एवं 2098 की फसल बोई गई है।

85 दिन में होती है तैयार

अरली वैरायटी की 9560 और 2034 फसल 85 से 90 दिन के भीतर तैयार हो जाती है। अभी 60 दिन पूरे हो चुके हैं। इसमें फलियां लगना शुरू हो गई है और दाने भी पडऩे लगे हैं। बड़वई निवासी पर्वतसिंह पटेल के मुताबिक दो-तीन दिन से हुई हल्की बारिश फसल के लिए अमृत साबित हुई है।

सोयाबीन के प्रति रुझान

पहले किसान मूंगफली के अलावा अन्य फसल करते थे लेकिन कई वर्षों से आप इस मौसम में सबसे ज्यादा सोयाबीन की फसल की जाती है।

Leave a reply