उज्जैन चामुंडा माता चौराहा पर वाहन चालकां की मनमर्जी के कारण डेंजर जोन में तब्दील होता जा रहा हैं
उज्जैन- उज्जैन चामुंडा माता चौराहा पर वाहन चालकां की मनमर्जी के कारण डेंजर जोन में तब्दील होता जा रहा हैं। चामुंडा माता चौराहा पर बस चालक अंधाधुंध बस दौड़ाते हुए लाते हैं। और चामुंडा माता चौराहा के यहां सड़क किनारे पर ही कहीं भी अपनी मर्जी से बस खड़ी कर देते हैं। बस चालकों ने अपनी मर्जी से इस क्षेत्र को अस्थाई स्टॉपेज बना रखा हैं। बस चालकों की मनमर्जी से वाहन खडे़ करने और तेज स्पीड में वाहन चला कर लाने से यहां से गुजरने वाले लोगों की जान हमेशा जोखिम में बनी रहती हैं।