top header advertisement
Home - उज्जैन << तराना में बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद गोयल का विरोध

तराना में बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद गोयल का विरोध


मध्यप्रदेश में भाजपा ने हारी हुई जिन 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें से कई सीटों पर प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। वरिष्ठ नेताओं को डैमेज कंट्रोल में लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ सीटों पर असंतुष्टों ने चुनाव में सीट गंवाने तक की बात कह रहे हैं।

गुरुवार को गुजरात से तराना पहुंचे विधायक कल्पेश भाई परमार फीडबैक के लेने के साथ ही अन्य दावेदारों से संवाद करने पहुंचे। इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले मंडलों के अध्यक्षों से भी बात की। इस दौरान बूथ अध्यक्ष और दावेदारों ने बीजेपी के पहली लिस्ट में शामिल नाम ताराचंद गोयल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसे प्रत्याशी बनाया है, वो बीते 15 साल से घर बैठा था। एकाएक उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया।

पिछली बार 3 हजार वोट से हारे थे। इस बार 10 हजार वोट से हारेगी बीजेपी। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ताराचंद गोयल को टिकट दिया, लेकिन सब नया चेहरा लाना चाहते थे। पूर्व विधायक अनिल फिरोजिया भी अच्छे केंडिडेट थे, लेकिन नए चेहरा लाना था जैसे मदन लाला चौहान, शक्ति सिंह परिहार, लक्ष्मी नारायण मालवीय किसी को भी देना था सभी सक्रिय नेता थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं नहीं दिया गया। यही बात गुजरात से आए विधायक के सामने रखी है।

Leave a reply