top header advertisement
Home - उज्जैन << देवास रोड को जोड़ने वाला 33 मीटर चौड़ा मार्ग अब पूरा हो सकेगा, जाम की स्थिति में लोग इस रास्ते का उपयोग कर देवास रोड से होकर आना-जाना कर सकेगें

देवास रोड को जोड़ने वाला 33 मीटर चौड़ा मार्ग अब पूरा हो सकेगा, जाम की स्थिति में लोग इस रास्ते का उपयोग कर देवास रोड से होकर आना-जाना कर सकेगें


उज्जैन- इंदौर रोड़ पर होटल अंजू श्री के आगे से जो रोड़ देवास रोड़ की तरफ जाता हैं। देवास रोड को जोड़ने वाला 33 मीटर चौड़ा मार्ग अब पूरा हो सकेगा। साथ ही आचार्य डालगणी मार्ग से क्रिश ज्योति स्कूल के पास तक जाने वाला 33 मीटर मार्ग भी अब पूरा होगा। मार्ग का कार्य पूरा होने से आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। इंदौर रोड पर वीवीआईपी के आगमन पर या जाम की स्थिति में लोग इस रास्ते का उपयोग कर देवास रोड से होकर आना-जाना कर सकते।

Leave a reply