शुक्रवार को भगवान बाबा महाकाल का चन्दन भांग मस्तक पर सूर्य चंद्र और त्रिपुण्ड अर्पित कर राजा स्वरूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया
उज्जैन- श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह के शुक्रवार को भस्म आरती के दौरान 03ः00 बजे मंदिर कपाट खोले गए। पण्डे-पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया गया। भगवान बाबा महाकाल का दूध, दही, घी, शक़्कर शहद फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन-अर्चन किया गया। श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्मी रमाई गई। कपूर आरती के बाद चन्दन भांग मस्तक पर सूर्य चंद्र और त्रिपुण्ड अर्पित कर भगवान बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया।