top header advertisement
Home - उज्जैन << सत्संग, संकीर्तन, समर्पण और सेवा का अद्भुत संगम है स्नेह यात्रा यात्रा में हो रही सभी समाजों की सहभागिता

सत्संग, संकीर्तन, समर्पण और सेवा का अद्भुत संगम है स्नेह यात्रा यात्रा में हो रही सभी समाजों की सहभागिता


उज्जैन 24 अगस्त। प्रदेश के सभी जिलों में स्‍नेह यात्रा ने पिछले आठ दिनों में सेवा,
संकल्‍प और संतों के प्रति सेवा भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्‍तुत किया है। प्रदेश के हजारों गांवों
की सेवा बस्तियों में स्‍नेह यात्रा का ऐतिहासिक स्‍वागत हुआ है। स्‍नेह यात्रा के स्‍वागत की इस
पुनीत बेला में गांवों की सेवा बस्तियों में समाज के सभी वर्गों ने अपनी सहभागिता दी है। संतों के
स्‍वागत और सत्‍संग में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया है। स्‍नेह यात्रा सत्संग, संकीर्तन, सेवा, समर्पण
और संकल्प का अद्भुत संगम प्रस्‍तुत कर रही है।
प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है जब यात्रा के माध्‍यम से देशभर से यात्रा का
नेतृत्‍व कर रहे पूज्‍य संत वंचित समाज के लोगों की चौखट पर दस्‍तक दे रहे हैं। संतों का
सानिध्‍य पाकर लोग अपने आपको सौभाग्‍यशाली मान रहे हैं।
दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही यात्रा की लोकप्रियता

स्‍नेह यात्रा ने इन आठ दिनों में अपनी लोकप्रियता और भव्‍यता को चरम पर पहुंचा दिया
है। लोगों की सक्रिय सहभागिता ने यात्रा को सार्थकता प्रदान की है। यात्रा की दिन-प्रतिदिन बढ़ती
लोकप्रियता से पूज्‍य संतजनों में भी उत्‍साह और उमंग का भाव प्रकट हो रहा है। साथ ही लोग भी
संतजनों के स्‍नेह और आत्‍मीयता को आत्‍मसात करते हुए सत्‍संगों और संकीर्तन में बढ़-चढ़ कर
भाग ले रहे हैं। साथ ही सहभोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

Leave a reply