top header advertisement
Home - उज्जैन << भैरवगढ़ जेल में शिविर आयोजित कर 95 बन्दियों की जांच की गई

भैरवगढ़ जेल में शिविर आयोजित कर 95 बन्दियों की जांच की गई


उज्जैन 24 अगस्त। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ उज्जैन में लोक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग श्री
अरबिंदो चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर द्वारा 23 अगस्त को दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
किया गया। शिविर में 95 बन्दियों की जांच की गई। इसमें 16 बन्दियों की दंत चिकित्सा की गई।

21 बन्दियों के दांतों की सफाई एवं आठ बन्दियों के दांतों में मसाला भरा गया। 40 पुरूष बन्दियों
एवं पांच महिला बन्दियों को उपचार दिया गया। उपचार पाकर बन्दीगण अत्यन्त प्रसन्न नजर आये।
चिकित्सक डॉ.काजोलपुरी गोस्वामी ने बन्दियों के दांतों का उपचार कर परीक्षण किया। इस आशय की
जानकारी जेल अधीक्षक श्री मनोज साहू ने दी।

Leave a reply