विद्युत उपकेन्द्र के बन जाने के बाद कई गांव विद्युत समस्या से मुक्त होंगे शान्तिधाम में शोक सभा मण्डप एवं बाउंड्री वाल का निर्माण होगा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम बामोरा में भूमिपूजन किया
उज्जैन 24 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने चंदूखेड़ी रोड बामोरा में 33/11 केव्ही
उपकेन्द्र का भूमिपूजन किया। इसी तरह शान्तिधाम में शोक सभा मण्डप एवं बाउंड्री वाल के निर्माण
कार्य का भी भूमिपूजन किया। शान्तिधाम में दोनों कार्यों की लागत 10 लाख रुपये रहेगी। ग्रिड की
लागत दो करोड़ 60 लाख रुपये रहेगी। ग्रिड के बनने से ग्राम बामोरा सहित आसपास के आकासोदा,
असलाना, नलवा, सेमदिया, बुचाखेड़ी, खेमासा, देवराखेड़ी, चंदूखेड़ी सहित गांवों के लगभग पांच हजार
उपभोक्ताओं को विद्युत समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर ग्राम बामोरा में आयोजित
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए
हैं और यह सिलसिला निरन्तर जारी है। ग्रिड के बनने से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। वहीं नल जल
योजना के अन्तर्गत हर घर नलों से पानी पहुंचाने का कार्य भी किया जायेगा। सरकार हरदम प्रयास
कर रही है कि ग्रामीणों के जीवन में बदलाव आये।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने उपस्थित ग्रामीणजनों से कहा कि जिसके भी घर में शादी योग्य
बालक-बालिका हो गये हैं, उनकी शादी देवउठनी ग्यारस के बाद बसंत पंचमी पर नि:शुल्क सामूहिक
विवाह कराया जायेगा। ग्रामीणजनों की गत दिनों आंखों की जांच की गई थी। नम्बर लगने पर चश्मे
का वितरण भी किया जायेगा। सरकार आमजन के हितों के लिये अनेक योजनाएं लागू कर उनका
सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना
योजना लागू कर प्रतिमाह बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये डाले जा रहे हैं। जो महिलाएं इस
योजना में छूट गई हैं, उनका भी शीघ्र नाम जोड़ा जाकर उनके खातों में भी राशि डलवाने का कार्य
किया जायेगा।