top header advertisement
Home - उज्जैन << आलोट निवासी एक युवक, आगर जिले में रहने वाली एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ उज्जैन लेकर आ गया

आलोट निवासी एक युवक, आगर जिले में रहने वाली एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ उज्जैन लेकर आ गया


उज्जैन- आलोट निवासी एक युवक ने आगर जिले में रहने वाली एक किशोरी को बहला-फुसलाकर उज्जैन लेकर आ गया। उज्जैन आते समय बस में दोनों की बातों को सुनकर एक युवक को उन पर शक हुआ तो उसने उज्जैन पहुंचने से पहले ही हिंदूवादी संगठन के लोगों को सूचना दे दी। जैसे ही बस से उतरे लोगों ने पकड़ लिया दोनों जैसे ही उज्जैन में देवासगेट बस स्टैंड पर उतरे दोनों को लोग ने पकड़कर लिया और थाने पर ले गए। दोनों की सूचना आगर पुलिस को सूचना दी गई हैं। मामले में आगर कोतवाली थाने के टीआई गगन बादल ने बताया कि धारा 363, 366, 506 के अंतर्गत आरोपित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया हैं। हिंदूवादी संगठन के लोग युवक और उस युवती को लेकर थाने पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवासगेट टीआई मोहनसिंह जाट ने बताया कि शनिवार शाम को  पूछताछ में पता चला हैं। युवक आलोट का रहने वाला हैं। और उसका नाम अमन पिता जाकिर मेव हैं। 

Leave a reply