इसरो प्रमुख को मिला महाकाल से चंद्रयान 3 की सफलता का आशीर्वाद
इसरो प्रमुख को मिला महाकाल से चंद्रयान 3 की सफलता का आशीर्वाद
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने 24 मई बुधवार को उज्जैन में भगवान महाकाल के चंद्रयान ३ की सफलता के लिए दर्शन करने उज्जैन आये लेकिन उन्होंने सोचा नहीं होगा की बाबा महाकाल कभी किसी को खाली हाथ नहीं जाने देते महाकालेश्वर ने ऐसा आशीर्वाद दिया की आज भाता का डंका पुरे विश्व में बज रहा है । उन्होंने गर्भ गृह में जलाभिषेक और पूजन अर्चन किया था । इस दौरान उन्होंने आगामी सोमवार को होने वाले नेविगेशन सैटेलाइट लॉन्चिंग के लिए नंदीहाल में बैठकर भगवान महाकाल से प्रार्थना भी की थी उन्होंने भगवान महाकाल से सलफलता के लिए महाकाल से आषीर्वाद लिया था और बाबा ने उन्हें आशीर्वाद दिया और आज बाबा महाकाल के आशीर्वाद से विक्रम लेन्डर ने सफलता पूर्वक चन्द्रमा की सतह पर पंहुचा जिसे देश विदेश के लोगो ने देखा और भारत का लोहा माना ये सब बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही संपन्न हुआ । आपको बता दे की सोमनाथ कालिदास अकादमी के संकुल भवन में कार्यक्रम में शामिल होने आये थे साथ ही व् महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे । वे जब उज्जैन आये थे वे पहले भगवान महाकाल के गर्भ गृह में जाकर पंचामृत अभिषेक पूजन अर्चन कर संस्कार की प्रकिया पूरी की।जिसे पंडित पुजारियों ने विधि विधान से करवाया था