किसानों के भ्रमण दल को हरी झंडी देकर रवाना किया
उज्जैन 23 अगस्त। एकीकृत बागवानी मिशन योजना अन्तर्गत राज्य के अन्तर्गत भ्रमण सह
प्रशिक्षण हेतु जिले के कुल 25 किसानों को टेम्पो ट्रैक्स से जिला पंचायत सीईओ श्री अजयदेव शर्मा,
संयुक्त संचालक श्री आशीष कनेश एवं उप संचालक श्री पीएस कनेल ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
उक्त किसान 25 अगस्त तक रतलाम, धार एवं इन्दौर जिले के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर अंगूर
वाइनरी, ड्रेगन फ्रूट, पॉलीहाउस, कोल्ड स्टोरेज एवं प्रसंस्करण इकाई आदि का अवलोकन करेंगे।