top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूटी प्राप्त करना भाग्य एवं पढ़ाई में मेहनत का फल -विधायक श्री जैन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में छात्रों को ई-स्कूटी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

स्कूटी प्राप्त करना भाग्य एवं पढ़ाई में मेहनत का फल -विधायक श्री जैन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में छात्रों को ई-स्कूटी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न


उज्जैन 23 अगस्त। शिक्षा की महत्ता ही इतनी है कि भगवान श्रीकृष्ण, भाई बलराम एवं सखा
सुदामा ने उज्जयिनी में स्थित गुरू सान्दीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने उस समय आये थे। शिक्षा
जगत में भारत सरकार एवं राज्य सरकार नित-नये काम कर रही है। सरकार के द्वारा राष्ट्रीय नई
शिक्षा नीति लागू कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। देश में मध्य प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति
को सबसे पहले लागू किया है। पढ़ाई से हमारी जिन्दगी बनती है। इसलिये छात्र अधिक मेहनत कर
शिक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करें। छात्र इस पर विशेष ध्यान दें। हर हाथ को काम मिले, इस उद्देश्य
से सरकार विशेष काम कर रही है।
इस आशय के उद्गार आईसीई स्कूटी योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय ई-स्कूटी वितरण
कार्यक्रम में दिये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाला दौर प्रतियोगिता
में प्रथम आने पर ही सरकार की उक्त योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों
को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति पर कार्यशालाएं आयोजित कर छात्रों को जानकारी दी
जाये। पुस्तक मेला पहले दिल्ली में ही आयोजित किया जाता रहा है, परन्तु अब उज्जैन में भी अगले
सितम्बर माह में पुस्तक मेला आयोजित किया जायेगा। हमारे देश में पहले आक्रांताओं ने शिक्षा में
आगे न बढ़े इसलिये उन्होंने पुस्तकों को जलाने का काम किया, परन्तु हमारे बुद्धिजीवियों ने शिक्षा
की महत्ता कम न हो इसलिये उन्होंने पुस्तकों को संभालकर रखा। हर क्षेत्र में सरकार काम कर देश
को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हमारी सोच जियो और जीने दो के भाव की है और इसी उद्देश्य
से हम काम कर देश को आगे बढ़ा रहे हैं।

Leave a reply