स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें: आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह
उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी तैयारिया युद्ध स्तर पर की जा रही है। शहर में नियमित सफ़ाई व्यवस्था के साथ ही, रोड़ मरम्मत कार्य, शहर सौंदर्यीकरण, बेक लेन और अन्य गलियों में पेंटिंग तथा सजावटी कार्य, विभिन्न प्रकार के संकेतकों का लगाया जाना, सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता और सुविधाओं का उपलब्ध कराया जाना, नाले-नालियों की सफाई इत्यादि कार्य कराए जा रहे हैं।
निगम द्वारा शहर की गंदी गलियां कहलाए जाने वाली बैकलेन गलियों का सौन्दर्यीकरण कार्य करते हुए आकर्षक वॉल पेंटिंग कराई गई है, शहर की सुंदरता हेतु विभिन्न स्थानों पर आकर्षक 3डी वॉल पेंटिंग कराई गई है, थ्री आर पद्धति के माध्यम से वेस्ट सामग्री का उपयोग कर आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण, शहर के धार्मिक एवं व्यावसायिक क्षैत्रों में दिन-रात सफाई व्यवस्था बनाए रखने, सम्पूर्ण शहर की सफाई व्यवस्था, नाले-नालियों का सफाई कार्य नियमित रूप से दिन रात किया जा रहा है। निगम द्वारा कराए गए सौन्दर्यीकरण कार्यो का उल्लेखनीय सकारात्मक प्रभाव शहर की स्वच्छता पर दिखाई दे रहा है। जिन गलियों, बेकलेन, स्ट्रीट में आम तौर पर कोई जाना गवारा नहीं करता था वहां अब आसानी से लोगों का आवागमन हो रहा। इस सजावट कार्य और सौन्दर्यीकरण को देख कर आम नागरिक स्वच्छता के प्रति प्रेरित हो रहे है।
निगम आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि निगम अपने स्तर पर निरंतर प्रयासरत है, नागरीकगण निगम को सहयोग प्रदान करें। किसी भ प्रकार की गंदगी ना करें, कचरा सड़कों व नालियों में ना डाले, स्वच्छता बनाए रखें और सर्वेक्षण के प्रति प्रत्येक स्तर पर सकारात्मक रहते हुए उज्जैन को नम्बर वन पर लाने में सहयोग करें।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे युद्ध स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण की गतिविधियों में अपनी भूमिका निभाएं अपने कर्तव्य स्थलों तथा निवास स्थान के आास-पास शत प्रतिशत सफाई और स्वचछता सुनिश्चित कराने के लिये जागरूकता पैदा करें और स्वच्छता अमले को यथोचित सहयोग प्रदान करे।
निगम द्वारा शहर की गंदी गलियां कहलाए जाने वाली बैकलेन गलियों का सौन्दर्यीकरण कार्य करते हुए आकर्षक वॉल पेंटिंग कराई गई है, शहर की सुंदरता हेतु विभिन्न स्थानों पर आकर्षक 3डी वॉल पेंटिंग कराई गई है, थ्री आर पद्धति के माध्यम से वेस्ट सामग्री का उपयोग कर आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण, शहर के धार्मिक एवं व्यावसायिक क्षैत्रों में दिन-रात सफाई व्यवस्था बनाए रखने, सम्पूर्ण शहर की सफाई व्यवस्था, नाले-नालियों का सफाई कार्य नियमित रूप से दिन रात किया जा रहा है। निगम द्वारा कराए गए सौन्दर्यीकरण कार्यो का उल्लेखनीय सकारात्मक प्रभाव शहर की स्वच्छता पर दिखाई दे रहा है। जिन गलियों, बेकलेन, स्ट्रीट में आम तौर पर कोई जाना गवारा नहीं करता था वहां अब आसानी से लोगों का आवागमन हो रहा। इस सजावट कार्य और सौन्दर्यीकरण को देख कर आम नागरिक स्वच्छता के प्रति प्रेरित हो रहे है।
निगम आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि निगम अपने स्तर पर निरंतर प्रयासरत है, नागरीकगण निगम को सहयोग प्रदान करें। किसी भ प्रकार की गंदगी ना करें, कचरा सड़कों व नालियों में ना डाले, स्वच्छता बनाए रखें और सर्वेक्षण के प्रति प्रत्येक स्तर पर सकारात्मक रहते हुए उज्जैन को नम्बर वन पर लाने में सहयोग करें।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे युद्ध स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण की गतिविधियों में अपनी भूमिका निभाएं अपने कर्तव्य स्थलों तथा निवास स्थान के आास-पास शत प्रतिशत सफाई और स्वचछता सुनिश्चित कराने के लिये जागरूकता पैदा करें और स्वच्छता अमले को यथोचित सहयोग प्रदान करे।