top header advertisement
Home - उज्जैन << आवास योजना के वंचितों को सर्वे करा कर लाभ दिलाने के प्रयास करेंगे: महापौर श्री टटवाल

आवास योजना के वंचितों को सर्वे करा कर लाभ दिलाने के प्रयास करेंगे: महापौर श्री टटवाल


उज्जैन: प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शहरी क्षैत्र में बड़े पैमाने पर हितग्राहियों को आवास सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो वंचित रहे हैं उनका सर्वे करा कर प्रस्ताव तैयार करेंगे और शासन स्तर पर प्रयास करेंगे।
 यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही है। एमआईसी सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए आवास योजना क वंचितों के हितार्थ महापौर ने कहा कि शीघ्र ही शहर के समस्त वार्डो में नवीन सर्वे कराया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आवासहीन नागरिक जो आवास योजना से वंचित रहे हैं उन्हें सूचिबद्ध किया जाकर शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा और प्रयास किये जाएंगे कि उन्हें भी आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
शिक्षक सम्मान
 महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा है कि आगामी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहर के चयनीय श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु एक समिति गठित की जा रही हैं।
  महापौर प्रतिभा सम्मान समारोह भी शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा जिसमें उच्च अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा, इसकी रूप रेखा तैयार करने हेतु भी समिति गठित की जाएगी ताकि योग्य पात्र विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जा सके।
गणेश उत्सव
  महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा है कि गणेश उत्सव के अवसर पर स्वच्छता से सम्बद्ध प्रतियोगिता आयोजित की जा कर विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ताकि स्वच्छता के प्रति जागृति पैदा करते हुए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सके।

Leave a reply