top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय सेन समाज ने दी चेतावनी

भारतीय सेन समाज ने दी चेतावनी


सेन समाज के विमल देवकरण आमचा और राहुल महेश वर्मा की गोली मारकर हत्या के विरोध में सेन गुजराती सेन समाज ने मंगलवार को कलेक्टाेरेट पर प्रदर्शन किया। प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर परमार के नेतृत्व में प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 1-1 करोड़ रुपए और मृतक की पत्नियों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।

उन्होंने दोषियों को कठोर सजा दिए जाने का अनुरोध किया। साथ ही समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि मृतक के परिजन के साथ न्याय नहीं किया तो समाज महाआंदोलन करेगा। गुजराती सेन समाज प्रदेश संयोजक संतोष वर्मा ने बताया कि इंदौर में सिक्युरिटी गार्ड और उसके परिवार ने सेन समाज के युवाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे संपूर्ण सेन समाज स्तब्ध है।

प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष परमार के नेतृत्व में मंगलवार को समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक जगदीश देवड़ा, अंबाराम वर्मा, रमेशचंद्र वर्मा, वीरेंद्र परमार, पार्षद सुशील श्रीवास, दिनेश सोलंकी सहित मप्र गुजराती सेन समाज ट्रस्ट व संगठन उज्जैन, भारतीय सर्व सेन समाज, मालवी सेन समाज, सर्वश्री सेन समाज, भारतीय सेन समाज, पुर्विया सेन समाज व नारायण सेना संगठन मप्र, उज्जैन सेन समाज के सदस्य मौजूद थे।

Leave a reply