19 लाख की लूट में फरियादी निकला मास्टर माईंड
सोमवार को फरियादी रामचन्द्र मदारिया उम्र 75 साल तथा उसका साथी नानालाल धाकड उधारी की रकम कुल 19लाख 50 हजार रूपये बैग में भर कर मोटर सायकल से अपने दमाद भरतलाल धाकड के यहाँ ग्राम बडगाँवा देने जा रहे थे। रास्ते में भाटपचलाना से आगे पुलिया के पास हेलमेट एवं रैन कोट पहने आरोपी दशरथ धाकड तथा कैलाश धाकड पीछे से मोटर सायकल से आये। फरियादी रामचन्द्र एवं उसके साथी नानालाल की मोटर सायकल को लात मार कर नीचे गीरा दिया एवं मिर्ची का पावडर आँखो में डाल कर फरियादी के पास से रूपयो से भरा बैग छिन कर रूनिजा तरफ भाग गये। पुलिस ने गंभीरता से की विवेचना के दौरान बडावदा से भाटपचलाना तक के रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये एवं फरियादी रामचन्द्र के साथी नानालाल की अपराध में संदीग्ध भूमिका होने पर नानालाल के मोबाईल की कॉल रिकार्डींग चैक करते मोबाईल में आरोपी कैलाश धाकड नानालाल से बातचीत कर रहा है जिसमें कैलाश बोल रहा है की समय तो वही रहेगा तो नानालाल धाकड़ ने बताया की अभी पानी गीर रहा है। खेत में दवाई छिटकना है। इस पर कैलाश धाकड पुनः पुछ रहा है की समय तो वही रहेगा तो नानालाल धाकड़ ने बोला हा।
दरअसल फरियादी रामचन्द्र मदारिया ने साथी नानालाल धाकड को 13 लाख रुपए उधार दिए थे। 13 लाख रुपए जैसी बड़ी रकम लौटाने के दौरान नानालाल धाकड़ ने लूटने का प्लान बनाया। उसे पहले से पता था की रामचंद्र को किसी और से भी 6 लाख 50 हजार रुपए लेना है। वो लेने के बाद घटना को अंजाम देने के लिए उसने दो तैयार किया था। घटना में नानालाल धाकड से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया और नानालाल ने बताया की आरोपी कैलाश एवं दशरथ से आधे आधे रूपये बांटने की बात हुई थी। दशरथ एवं कैलाश धाकड की गिरफ्तारी हेतु पुलिस पार्टी ग्राम उपलई थाना जावरा रवाना की गई है। घटना में सराहनीय भूमीका:- उनि अशोक कुमार बैरागी, उनि एस.एस. चौधरी, सउनि सुरेश सोनगरा, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतिक यादव एवं उनकी टीम व प्र. आर. रामनारायण चौहान, आर. नारायण सरा, आर नवीन जादम, आर.दीपक, आर. राजेश, सैनिक अजय पाल सिंह की रही।