प्याज पर 40 प्रतिशत टेक्स को लेकर प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के विरोध में मंगलवार को उज्जैन के पास उन्हेल में कांग्रेस ने किसानों के साथ प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के बाद विरोध कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार का पुतला जलाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
चुनाव आने से पहले प्याज को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला आने के बाद उन्हेल में कांग्रेसियो ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियो ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंक दिया। किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने बताया कि बीजेपी सरकार किसानो को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। 40 प्रतिशत टेक्स लग जायेगा तो किसान लागत भी नहीं निकाल पायेगा। वैसे ही पिछले 3 वर्षो से किसान प्याज की फसलों को लेकर घाटे में चल रहा है और ऐसे में इस तरह का निर्णय से किसान डूब जाएगा। किसानो को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रपति से मांग है कि नियम को समाप्त किया जाए. अगर मांग नहीं मानी तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।