top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा विभिन्न क्षेत्रों से पांच जन आशीर्वाद यात्रांए निकालेगी

भाजपा विभिन्न क्षेत्रों से पांच जन आशीर्वाद यात्रांए निकालेगी


मध्य प्रदेश में बीजेपी आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रत्येक विधान सभा में अपनी योजना काम को लेकर जन जन तक ले जाने के लिए जान आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है। यात्रा का स्वरुप और रूट को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर बैठक आयोजित की गई बैठक में यात्रा टोली क्र. 4 के संयोजक बंशीलाल गुर्जर व सह संयोजक श्री तेजबहादुर सिंह चौहान ने संबोधित किया।

सितंबर के प्रथम सप्ताह में भाजपा जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से पार्टी मध्य प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी । भाजपा विभिन्न क्षेत्रों से पांच जन आशीर्वाद यात्रांए निकालेगी। मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि अगले महीने निकलने वाली यात्रा कम से कम 40 विधानसभा सीटों की जनता तक पहुंचेगी । उन्होंने कहा कि यात्रा क्र. 4 जिला उज्जैन नगर व ग्रामीण, शाजापुर,आगर, रतलाम, मंदसौर,नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा एवं राजगढ़ जिले सहित 12 जिलों एवम 44 विधानसभा तक पंहुचेगी।

यात्रा का प्रतिदिन 40000 से 50000 लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है । यात्रा में आमजन से ज्ञापन व सुझाव ,सुझाव पेटी के माध्यम से लिये जाएंगे । यात्रा में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगें । जन आशीर्वाद यात्रा सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश के पांच इलाकों से प्रारंभ होगी जो 25 सितंबर को भोपाल में आयोजित विशाल कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ पूर्ण होगी। भोपाल में होने वाले समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते है।

Leave a reply