top header advertisement
Home - उज्जैन << ऋषि नगर में महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना

ऋषि नगर में महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना


नाना खेड़ा थाना क्षेत्र के ऋषि नगर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना में एक लाख रुपए से अधिक की सोने की चेन ले जाने में कामयाब हुए बदमाश। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की खोजबीन कर रही है।

ऋषि नगर एक्सटेंशन निवासी रश्मि यादव मंगलवार दोपहर 12:50 पर स्कूल से आ रहा है बेटे को लेने के लिए आयकर कालोनी के बस स्टॉप पर खड़ी थी। इसी दौरान बिना नंबर की अपाचे बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके गले से तीन तोले की 1लाख कीमत वाली सोने की चेन झपट कर ले गए। सोने की चेन में दो पेंडल भी थे। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन बदमाश चेन झपट कर भागने में सफल हो गए। टीआई कमल निगवाल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले जिसमे बदमाश चेन झपटने के बाद बाइक से भागते हुए नजर आ रहे है। एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a reply