जिले के सभी एसडीएम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के निर्देश
उज्जैन 22 अगस्त। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के सभी एसडीएम को सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहां पर नि:शुल्क उपलब्ध दवाओं का
सूची अनुसार परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। परीक्षण उपरान्त एक सप्ताह में वे कलेक्टर को रिपोर्ट
प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 373 प्रकार की दवाएं तथा सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्रों में 448 प्रकार की दवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। उक्त समस्त दवाएं स्वास्थ्य
केन्द्रों में कितनी मात्रा में उपलब्ध है, इसका परीक्षण सभी एसडीएम द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर ने
उक्त निर्देश आज टीएल बैठक में दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजयदेव शर्मा, अपर
कलेक्टर श्री मृणाल मीना, श्री महेन्द्र सिंह कवचे एवं एडीएम श्री अनुकूल जैन व सभी जिला अधिकारी
मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को पंचक्रोशी मार्ग के विभिन्न
पड़ाव पर प्रत्येक पड़ाव के लिये तीन-तीन करोड़ रुपये की स्थाई संरचना, जिसमें 25 से अधिक
शौचालय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों, निर्माण करने हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के
निर्देश दिये हैं। उक्त योजनाओं को राज्य शासन से स्वीकृत कराने हेतु भेजा जाना प्रस्तावित है।
बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड में ई-केवायसी, सीएम हेल्पलाइन तथा उद्योग केन्द्र द्वारा
संचालित सीखो कमाओ योजना की समीक्षा की। उन्होंने ई-केवायसी एवं सीखो कमाओ योजना की
प्रगति अपेक्षित न होने पर असंतोष व्यक्त किया।