top header advertisement
Home - उज्जैन << संतों के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा का समरसता का संदेश पहुंच रहा है गांव-गांव तक विकासखंड घटिया में यात्रा का द्वितीय दिवस का भव्य प्रवेश

संतों के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा का समरसता का संदेश पहुंच रहा है गांव-गांव तक विकासखंड घटिया में यात्रा का द्वितीय दिवस का भव्य प्रवेश


उज्जैन 22 अगस्त। मप्र शासन एवं जनअभियान परिषद् द्वारा जिले के सभी विकासखंडो में
इस्कान मंदिर के संतों के मार्गदर्शन में मप्र शासन एवं जनअभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का
आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में यात्रा का भव्य प्रवेश ग्राम घट्टिया से प्रारंभ होकर यात्रा
रलायता हैवत, सलामता, खेड़ा, रूणजी, बिछडोद खालसा, चितावलिया, मालीखेडी पहुंची, जहां
जनसंवाद हुआ। इसमें महंत श्री चितहरी कृष्‍णदास द्वारा प्रवचन दिया गया। इस अवसर परिषद के
संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय, विकासखंड समन्वयक मोहन सिंह परिहार, नवांकुर संस्था
प्रतिनिधि कैलाश यादव, भोजराज सिंह पंवार पंचायत सचिव विनोद जाट सह सचिव दीपक बैरागी,
राजेन्द्र सोनी, अशोक मालवीय, चेतना यादव, रचना शर्मा, हेमेंद्र पाटीदार, कमल सिंह राठौड़ सहित
सैकड़ों ग्रामीणजन शामिल रहे। पूज्य संतों द्वारा ग्रामीणजनो को श्रीमद्भागवत गीता में दिए भगवान
के उपदेशों पर आधारित मार्गदर्शन दिया। संतों का ग्रामीणजनों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया
गया। संतों एवं ग्रामीणजनों द्वारा सभी गांवों में स्नेह यात्रा निकालकर एकता एवं समरसता का संदेश
दिया। संतों द्वारा जनसंवाद कर उपस्थित जनों को रक्षा सूत्र बांधे गए। साथ ही इस्कान मंदिर की
ओर से मंदिरों में श्रीमद्भागवत भी भेंट की गई। इस अवसर पर जनअभियान परिषद के जिला
समन्वयक सचिन शिम्पी, विकासखंड समन्वयक मोहन सिंह परिहार प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर
संस्थाएं, रामचंद्र मिशन, गायत्री परिवार, पतंजलि योग पीठ के प्रतिनिधि शामिल हुए।

 

Leave a reply