बालनाट्य समारोह आज से संस्कृत नाटकों की प्रस्तुतियाँ
उज्जैन 22 अगस्त। कालिदास संस्कृत अकादमी मप्र संस्कृति परिषद उज्जैन द्वारा बच्चों में
संस्कृत रंगमंच के संस्कारों के पोषण के उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बालनाट्य समारोह का
आयोजन 23 एवं 24 अगस्त को किया जा रहा है। इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा महाकवि
कालिदास के साहित्य पर केन्द्रित संस्कृत के पारम्परिक चार नाटकों की प्रस्तुतियाँ की जायेंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, अध्यक्ष महापौर श्री मुकेश
टटवाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी श्री श्रीपाद जोशी तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्री रूप पमनानी
रहेंगे।
अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ.सन्तोष पण्ड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त
को सायं 6 बजे अभिरंग नाट्यगृह में ओंमकार सांस्कृतिक संस्थान उज्जैन द्वारा श्री भूषण जैन के
निर्देशन ‘‘विक्रमोर्वशीयम्’’ चतुर्थ अंक एवं त्रिनेत्रा सांस्कृतिक संस्थान उज्जैन द्वारा श्री जगरुप सिंह के
निर्देशन में ‘‘अभिज्ञानशाकुन्तम्’’ चतुर्थ एवं पंचक अंक की प्रस्तुति की जायेगी।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस समापन अवसर पर 24 अगस्त को सायं 6 बजे अभिरंग नाट्यगृह
में श्री पायल लोककला मण्डल दताना द्वारा सुश्री विनीता परमार के निर्देशन में ‘‘कुमारसम्भवम्’’ की
प्रस्तुति की जायेगी। इसके अनंतर मालविकाग्निमित्रम् नाटक की प्रस्तुति श्री पंकज आचार्य के
निर्देशन में प्रतिभापरख नाट्यमंच शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन द्वारा की जायेगी। समापन अवसर
के मुख्य अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया, अध्यक्ष वरिष्ठ संस्कृत विद्वान श्री केदारनाथ शुक्ल
एवं विशिष्ट आतिथि जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय रहेंगे। संस्कृत नाटकों की
प्रस्तुति के रसास्वादन हेतु सभी सादर आमन्त्रित हैं।