416 नगरीय निकायों को 125 करोड़ 64 लाख आवंटित घोषणाओं की पूर्ति हेतु 276 नगरीय निकायों को 73 करोड़ 64 लाख आवंटित
उज्जैन 22 अगस्त। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि वेट
कर क्षतिपूर्ति के लिये 416 नगरीय निकायों को 125 करोड़ 64 लाख 89 हजार 174 रूपये आवंटित
किये गये हैं। इसी तरह विशेष आवश्यकताओं और अकास्मिक प्रयोजन और घोषणाओं की पूर्ति के
लिये 276 नगरीय निकायों को 73 करोड़ 64 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। श्री सिंह ने कहा है
कि स्वीकृत राशि से नगरीय निकायों में विभिन्न विकास कार्य किये जा सकेंगे।