जनसुनवाई की गई
उज्जैन 22 अगस्त। प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज विक्रमादित्य
प्रशासनिक संकुल के द्वितीय तल पर 11 बजे से की गई। जनसुनवाई जिला पंचायत सीईओ श्री
अजयदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, श्री महेन्द्र सिंह कवचे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा
की गई। प्राप्त आवेदनों को सम्बन्धित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के लिये भेजा गया
है।
जनसुनवाई में ग्राम बटलावदी खाचरौद के रामेश्वर शंभुलाल ने शिकायत की कि उनके गांव
की गोचर भूमि जो कि शासकीय थी, कतिपय व्यक्तियों द्वारा निजी कर दी गई। इसकी जांच की
जाये। अपर कलेक्टर द्वारा एसडीएम खाचरौद को शिकायत निराकरण हेतु भेजी गई। इसी तरह
उज्जैन के श्री संजय राठौर व श्री प्रदीप मीणा ने शिकायत की कि वे सिक्योरिटी कंपनी में कार्य करते
हैं तथा उनकी कंपनी एनएचएआई द्वारा देवास-उज्जैन मार्ग पर सेवाएं दे रही है। सम्बन्धित ठेकेदार
द्वारा सिक्योरिटी गार्ड का वेतन छह माह से नहीं दिया जा रहा है। शिकायत को एसडीएम उज्जैन को
निराकरण के लिये भेजा गया।