प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय के सुपुर्द
उज्जैन 22 अगस्त। उप श्रमायुक्त इन्दौर ने सेवानियुक्त श्री रवीन्द्र कुमार पिता श्री बाबूलाल
चौहान, जिनका प्रतिनिधित्व नगरीय निकाय कर्मचारी महासंघ उज्जैन द्वारा किया जा रहा है, के
विरूद्ध संचालक आदित्य विद्या मन्दिर हा.से.स्कूल नागदा के विरूद्ध तथा सेवानियुक्त श्री सुनील
पिता बाबूलाल चौहान जिनका प्रतिनिधित्व नगरीय निकाय कर्मचारी महासंघ उज्जैन द्वारा किया जा
रहा है, के विरूद्ध मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद नागदा के मध्य औद्योगिक
विवाद के चलते प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द किया है।