सरचार्ज में कमी करने से 300 यूनिट की खपत वाले परिवारों को बिल में करीब 80 से 90 रुपए तक का फायदा होगा
उज्जैन- बिजली की खरीदी व ईंधन लागत सरचार्ज को आधा किए जाने से 300 यूनिट की खपत वाले परिवारों को बचत होगी। स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से लोगों के यहां पर बिजली बिल की समस्या आ रही थी। स्मार्ट मीटर लगाए जाने से बिजली बिल में राशि डबल हो गई हैं। जिसमें जिन उपभोक्ताओं के यहां पर 1200 रुपए तक का बिल आता था, उन्हें 2300 रुपए तक के बिल जारी किए जा रहे हैं। इस बीच में पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने चुनावी साल में एफपीपीएएस यानी बिजली की खरीदी व ईंधन लागत सरचार्ज में कमी करते हुए आधा कर दिया हैं। सरचार्ज में कमी करने से जिन परिवारों को 300 यूनिट की खपत वाले बिल में करीब 80 से 90 रुपए तक का फायदा होगा।